नियमित व्यायाम से तन और मन होगा स्वस्थ्य : लोक निर्माण मंत्री मूणत
लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने कोटा में ओपन एयर जिम का किया उद्घाटन
रायपुर, लोक निर्माण, परिवहन, आवास और पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज सबेरे रायपुर के कोटा स्थित रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक-2 में ओपन एयर जिम का उदघाटन करते हुए कहा कि नियमित रूप से व्यायाम करने से तन और मन दोनों स्वास्थ्य रहता है। श्री मूणत ने कहा कि आज गांधी जयंती है इस शुभ अवसर पर हम सभी को उनके द्वारा दिए गए स्वच्छता के संदेश को अपनाना है साथ ही अन्य लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करना है। जिस तरह से हम अपने घरों को साफ-सुथरा रखते है, उसी तरह मोहल्ले को भी साफ रखना है। बीमारियों को दूर करने के लिए अपने आस-पास की साफ-सफाई आवश्यक है।
ओपन एयर जिम के उद्घाटन पश्चात श्री मूणत ने कोटा के वार्ड क्रमांक-12 का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड में बन रही नाली का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में गुणवत्ता युक्त सामग्री का उपयोग करते हुए तीन दिवस के अंदर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री मूणत ने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि लोगो को पेयजल के लिए नल कनेक्शन दिए जाने में किसी तरह की लापरवाही न हो। निरीक्षण के पश्चात श्री मूणत ने वार्ड-12 के कृष्णा नगर स्थित महंत तालाब के मंदिर परिसर में चौपाल लगाकर लोगांे की समस्याओं को सुना तथा उपस्थित अधिकारियों को उन्हें निराकृत करने के निर्देश दिए। उद्घाटन और निरीक्षण के दौरान वार्ड के पार्षद, संबंधित अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी नागरिक उपस्थित थे।