November 26, 2024

हाई टेंशन तार को हटाने ग्रामीणों ने की कलेक्टर से मुलाकात,  जन सुनवाई में कलेक्टर को सौपा पत्र

0
उमरिया(तपस गुप्ता) पाली विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोराईया के वार्ड 12 में रहने वाले ग्रामीण सहित पंचायत के प्रबुद्ध नागरिकों ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम पहुँचकर हाई टेंशन तार को पब्लिक आबादी से दूर स्थानांतरित करने का आवेदन दिया है। ग्राम पंचायत के सरपंच जनप्रतिनिधि सहित अन्य के हस्ताक्षर युक्त सौपे गए आवेदन पत्र में उल्लेख कर ग्रामीणों ने बताया कि गोराईया पंचायत के इस वार्ड में करीब 5 से 7 सौ लोग निवास करते है जो यहाँ से जा रहे 33 हजार केवी के विधुत तार से प्रभावित है। बताया गया है कि यह विधुत तार पूर्व में काफी ऊँचाई पर रहा है लेकिन बीते माह से यह काफी नीचे झूलने लगा है जो अब यहां निवासरत लोगो की छतों के करीब आ चुका है।ग्रामीणों ने बताया कि इस विधुत प्रवाह तार से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है वर्षा ऋतु के दौरान खतरा और भी बढ़ जाता है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि इसी वार्ड में सेंट जोसेफ विद्यालय भी संचालित है जिसमे एक हजार के ऊपर बच्चे अध्यापन कार्य के लिए आते है। इस विद्यालय भवन के ऊपर से गुजरी हाई बोल्टेज की विधुत तार की चपेट में आने से बच्चों को भी नुकसान हो सकता है अतः इस हाई बोल्टेज तार को आबादी क्षेत्र से बाहर स्थानांतरित करने की कार्रवाई की जाये। संवेदनशील कलेक्टर माल सिंह ने ग्रामीणों की इस मांग पर विचार करते हुए सम्बंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को तत्काल स्टीमेट बनाकर तार को हटवाने के निर्देश दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *