मंदिर से लगी शासन की भूमि में दबंगो का कब्जा,मंदिर के पुजारी से की जा रही दबंगई
उमरिया(तपस गुप्ता) नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दईगवा में स्थित अमहाई झिरिया के शिव मंदिर के पुजारी बाबा भगतगिरी महाराज ने कलेक्टर जनसुनवाई में आवेदन दिया है कि वह उक्त मन्दिर में बीते पचीसों साल से रहकर मन्दिर के पूजा पाठ और देखरेख का काम करते आ रहे है। भगतगिरी बाबा ने बताया कि इस मंदिर से लगे भूमि के करीब 3 एकड़ भूमि में ग्राम दईगवा के गंगादीन धोबी कल्लू धोबी सहित उनके परिवार की कुछ महिलाओं द्वारा कब्जा कर खेती किया जा रहा है। बताया गया है कि जिस भूमि में इन दबंगो द्वारा दबंगई से कब्जा किया गया है वह मन्दिर से लगी हुई शासकीय भूमि है जो करीब कुल 6 एकड़ थी जिसके राजस्व रिकार्ड में अभी भी मध्यप्रदेश शासन दर्ज है लेकिन इस बेशकीमती जमीन को हथियाने की फिराक में कथित लोग लगे हुए है जिसकी शिकायत होने के बाद अब तक उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त नही कराया गया है। बाबा भगतगिरी ने बताया कि जब मेरे द्वारा इस बात का विरोध किया गया तो यह लोग एक होकर मेरे साथ दुर्व्यवहार के साथ गाली गलौज करते आये है जिसकी शिकायत नौरोजाबाद थाना में भी बीते दिन दर्ज कराई गई है पर अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नही हो सकी। कलेक्टर माल सिंह ने इस मामले को पुलिस अधीक्षक उमरिया की ओर कार्रवाई करने के लिए भेजा है।
*इनका कहना है*
उक्त मामले में नौरोजाबाद थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। यह भूमि विवाद का मामला है इसमें जो पुलिस विभाग से जुड़ी कार्यवाही होगी वह कराई जाएगी।
डॉ असित
पुलिस कप्तान उमरिया