मुख्यमंत्री ने 650 करोड़ रुपए की लागत के कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास
रायपुर,। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार को अटल विकास यात्रा के दौरान जिले के ग्राम दरिमा के साक्षरता स्टेडियम में आमसभा में लगभग 649 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत के 3 हजार 449 विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 81 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से निर्मित 18 निर्माण कार्यो का लोकार्पण और 568 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से बनाये जाने वाले 3 हजार 431 विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत एक लाख 68 हजार हितग्राहियों को 116 करोड़ 44 लाख रुपए की सामग्री और चेक वितरित किये।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने जिन कार्यो का लोकार्पण किया, उनमें मेण्ड्राकला में लगभग 39 करोड़ रुपए की लागत से सैनिक स्कूल में कराए गए द्वितीय चरण के निर्माण कार्य, लगभग 13 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित मातृ और शिशु अस्पताल (एमसीएच बिल्डिंग) अम्बिकापुर, 7 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से निर्मित कम्जोजिट भवन ब्लॉक बी, 3 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से निर्मित लाईव्हलीहुड कॉलेज भवन और 2 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से सुखरी में निर्मित 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र शामिल हैं। इसी तरह डॉ. सिंह ने जिन कार्यो का भूमिपूजन किया, उनमें लगभग 374 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किये जाने वाले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर, लगभग 87 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किये जाने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत लक्ष्मीपुर में भागीदारी से बनने वाले एक हजार 885 किफायती आवास, 57 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किये जाने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत सुभाशनगर में भागीदारी से एक हजार 276 किफायती आवास, 11 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत नमनाकला एवं फुन्दुरडिहारी में भागीदारी से 261 किफायती आवास निर्माण कार्य और 22 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से उदयपुर के सलका में निर्मित किये जाने वाला 132/33 के.व्ही. का विद्युत उपकेन्द्र शामिल है।