प्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में ग्रामीण चलित मेडिकल यूनिट पहुंचाएंगी चिकित्सा सुविधाएं: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने 30 ग्रामीण चलित मेडिकल यूनिटों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां मेडिकल कॉलेज परिसर से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों खासकर दूरस्थ व आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 30 चलित चिकित्सा यूनिटों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ये चलित चिकित्सा इकाईयां 16 जिलों बस्तर, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर, सरगुजा, कोरिया, जशपुर, राजनांदगांव, सूरजपुर, बेमेतरा, गरियाबंद, मुंगेली, कोण्डागांव जिले में 2-2 तथा दंतेवाड़ा व कवर्धा में 1-1 चलित चिकित्सा इकाई सेवाएं देंगी। इस चलित चिकित्सा इकाई में एक चिकित्सक, एक नर्स, एक फार्मासिस्ट, एक लेबटेक्नीशियन और एक वाहन चालक होंगे। मोबाईल यूनिट में माइक्रोस्कोप, वजन मषीन, बी.पी. मषीन, इंकुबेटर, नेबुलाइसर, सक्सन अपरेटस, आक्सीजन सिलेण्डर सहित लगभग 60 प्रकार के मषीन उपकरण व सहायक सामग्री तथा दवाईयॉं उपलब्ध रहंेगी। वाहन जी.पी.एस. सुविधा युक्त होगा। जिससे ऑनलाईन जानकारी मिल सकेगी। सेवा प्रदायगी में छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज चर्म रोग, सर्दी, खांसी, बुखार, छोटी शल्य क्रिया, सर्प, जानवरों के काटने का इलाज व संदर्भन, टी.बी., मलेरिया, कुष्ठ एवं अन्य संक्रामक रोग, गैर संचारी रोग, उच्च रक्त चाप, मधुमेह, मोतियाबिंद, मानसिक रोग, तंबाकू संबंधित बीमारी आदि की सेवाएॅं दी जायंेगी। वृद्धजनों के इलाज को प्राथमिकता, खून पेशाब की जांच तथा संदर्भन सेवाएॅं दी जायंेगी। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर सेवायें भी प्रदान की जायेंगी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी, मुख्य सचिव श्री अजय सिंह और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।