मुख्यमंत्री ने किया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पुस्तिका का विमोचन
राज्य में अब तक 650 हेल्थ-वेलनेस सेंटर शुरू : इनमें से 135 में टेली-वीडियो मेडिसीन की भी सुविधा
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम इन हेल्थ एण्ड वेलनेंट सेंटरों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ के सभी 27 जिलों में से प्रत्येक जिले में दो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और तीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों को मॉडल हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर विकसित किए जा चुके हैं। इन सभी 135 प्राथमिक और उपस्वास्थ्य केन्द्रों के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों को टेली वीडियो मेडिसीन की सुविधाएं दी गई हैं। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 650 हेल्थ एण्ड वेलनेंस सेंटर विकसित किए जा चुके हैं। पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी, मुख्य सचिव श्री अजय सिंह और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस अवसर पर बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में मार्च 2019 तक प्रदेश में 800 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर बनाने का लक्ष्य है। जबकि वर्ष 2022 तक प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व उपस्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रुप में विकसित करने की तैयारी की गई है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 36 प्रकार की दवाइयां व 10 प्रकार की आवश्यक कीट तीन माह के लिये भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपलब्ध कराया गया है। इनमें 12 सेवाओं में प्रसव पूर्व देखभाल एवं प्रसव सेवाएं, नवजात शिशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण सेवाएं, बाल एवं किशोर स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार नियोजन एवं प्रजनन प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, सामान्य रोगों के लिये बाह्य रोगी देखभाल प्रबंधन, आंख-कान-नाक-गला संबंधी सामान्य देखभाल, मुख स्वास्थ्य संबंधी देखभाल, वयोवृद्ध स्वास्थ्य देखभाल, आपातकालीन चिकित्सा, योगा सेशन के लिये वेलनेस रूम आदि सुविधा शामिल हैं।