रायपुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी ने कहा है कि केन्द्र एवं प्रदेशो में जहां-जहां भाजपा की सरकारें है उनके अस्तीत्व में आने के पीछे कांग्रेस के देश भक्त महापुरूष एवं लोकप्रिय नेताओं का सहारा भाजपा द्वारा लिया गया है । 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा एवं नरेन्द्र मोदी ने जोर शोर से देश की जनता का दिल जीतने अपने लच्छेदार भाषणों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लौह पुरूष व प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के तारीफो के पुल बांध कर जनता की सहानुभूति अर्जित कर सफलता हासिल की है । आज भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने भाषणों में उन्हीं दोनो का स्तुतिगान करते दिखलाई देते है। यहां यह उल्लेखनीय है कि उक्त संम्पन्न लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भाजपा या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहीं भी डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय का न तो नाम लिया और न ही उन्हें तरजीह दी। सत्ता प्राप्ति के लिए सेक्यूलर सोंच वाले नागरिको को गुमराह कर वोट हासिल किये गये जो भाजपा की दोहरी सोंच को उजागर करता है ।
श्री जोगी ने कहा है कि भाजपा को गांधी एवं पटेल का आभारी होना चाहिए तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा परिषर में राष्ट्रपिता महात्मागांधी की प्रतिमा के समीप सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित करना भाजपा का नैतिक कर्तव्य बनता है। यही नहीं देश के सभी शहरों में लौहपुरूष सरदार पटेल एवं अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदम कद प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प लोकसभा एवं सभी राज्यों की विधानसभाओं में पारित कर इस निर्णय को अमलीजामा पहनाने के लिए जल्द समुचित कदम उठाये जाना चाहिए।