विधायक राय का अपमान, आदिवासी समाज का अपमान – जोगी
आदिवासी विरोधी है भाजपा
विधायक रॉय के साथ जाति सूचक गाली गलौज करने वाले भाजपा नेता पर हो
कार्यवाही, पुलिस दे रही है अपराधी को संरक्षण
रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम मुख्यमंत्री
व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अध्यक्ष श्री अजीत जोगी ने
छत्तीसगढ़ विधानसभा में जनता की आवाज को बुलन्द करने वाले गरीब, आदिवासी
समाज के नेता व गुडरदेही विधानसभा विधायक श्री आर. के. रॉय पर सार्वजनिक
रूप से भाजपा नेता राजू अग्रवाल के द्वारा अमर्यादित भाषा का उपयोग करते
हुए जातिसूचक गाली दिए जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पूर्व पुलिस
अधिकारी और आदिवासी वर्ग के एक विधायक के साथ जब भाजपा नेता के द्वारा इस
प्रकार जाति भेदभाव कर दुर्व्यवहार किया जाता है तो आम गरीब , अनुसचित
जाति और जनजाति समुदाय के प्रति इनकी गंदी मानसिकता स्पष्ठ रूप से
परिलक्षित हो जाती है।
श्री जोगी ने कहा आदिवासी राज्य में आदिवासियों का अपमान बर्दाश्त
नहीं किया जाएगा है। एक तरफ भाजपा शासित केंद्र सरकार संसद में अनुसूचित
जाति/जनजाति समाज के सदस्यों के साथ अत्यचार करने वाले के विरुद्ध तत्काल
एफ. आई. आर. और गिरफ्तार करने की वकालत कर रही है वहीं दूसरी तरफ भाजपा
शासित ही छत्तीसगढ़ राज्य में ऐसे बाहुबली भाजपा नेताओं को पुलिस के
द्वारा संरक्षण देकर संसद के फैसले का मजाक बना रही है । जब श्री रॉय
जैसे पूर्व पुलिस अधिकारी और एक विधायक के साथ भाजपा नेता के द्वारा इस
प्रकार रवैया अपनाई जाती है तो आम आदिवासी के साथ इनकी धारणा और बर्ताव
कैसा होगा है इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। इससे भाजपा का
आदिवासियों के प्रति चाल, चेहरा, और चरित्र भी उजागर हो जाता है।
श्री जोगी ने उक्त मामले में विधायक रॉय के द्वारा पुलिस को दिए गए
आवेदन पर तत्काल पर सुनवाई करते हुए आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही
करने की मांग की है।