अजऱा में रस लक्जरी ऑयल्स के सभी लक्जरी स्किन केयर उत्पाद उपलब्ध
रायपुर । भारत के प्रमुख शहरों और विदेशों तक में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके नैचुरल स्किन कैयर ब्रांड रस लक्जरी ऑयल्स ने रायपुर में पहली बार अपनी सभी रेंज उतार दी हैं। रायपुर इस बांड का गृहनगर है। इस लांच को मल्टी डिजाइनर स्टोर राजभवन रोड, सिविल लाईन्स, डागा बिल्डिंग स्थित अजऱा में ‘द लक्जरी एडिट- राखी एंड ट्रूजों स्पेशल’ में देखा जा सकता है ।
मध्य भारत में अल्टीमेट हाई फैशन व लाइफस्टाइल का स्थल अजऱा है। अजऱा में स्टाइलिश और ग्लैमरस लेडिज भारत के प्रमुख लक्जरी ब्रांड खरीदने आती हैं।
रस लक्जरी ऑयल्स में शुद्ध और प्राकृतिक उत्पादों का इस्तेमाल होता है। यह आपकी अंदरूनी सुंदरता को बढ़ाते हैं और आपके मन, शरीर और आत्मा को खुशमिजाज कर देते हैं। शब्द रस (उच्चारण ‘रूह-अस’) के प्राचीन संस्कृत में कई अर्थ समाहित हैं। इसमें प्रमुख हैं ‘अर्क, ‘खुशी’। आर्युवेद व एरोमाथेरेपी और आधुनिक विज्ञान में रस से चिकित्सकीय स्कीन केयर व कई उपयोगी पदार्थ बनाए जाते हैं।
रस लक्जरी ऑयल बेहतरीन प्राकृतिक नैचुरल स्कीनकेयर प्रोडक्ट्स देता है जैसे फेस ऑयल, फेस व बॉडी स्प्रिट्ज, बॉडी ऑयल्स, प्योर प्लांट ऑयल्स, इसेनशियल ऑयल्स, बॉडी पॉलिश आदि। ये सभी उत्पाद 100 फीसदी प्राकृतिक व आर्गेनिक खतरनाक रसायन व प्रिजरवेटिव् मुक्त होते हैं। इन्हें केवल पेड़ पौधों से बनाया जाता है।
यह भारत का प्रथम फार्म टू फेस वेंचर है। इसमें उत्पाद खेतों से सीधे ग्राहकों तक आते हैं। रायपुर स्थित अपने खेतों में खेती की जाती है। उत्पादों का अर्क कंपनी अपनी रायपुर स्थित आर एंड डी लैब में निकालती है, यह लैब डीएसआईआर से स्वीकृत है। उत्पादों को अंतिम रूप से इसके संस्थापक अपने हाथ से तैयार करते हैं और इस दौरान संस्कृत के श्लोकों और मंत्रों का उच्चारण किया जाता है। इससे उत्पाद में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है।