November 23, 2024

लोक निर्माण और परिवहन मंत्री राजेश मूणत की अध्यक्षता में परिवहन विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक

0


ओव्हर लोडिंग के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

रायपुर, लोक निर्माण और परिवहन मंत्री  राजेश मूणत की अध्यक्षता में आज राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित नवीन विश्राम भवन में परिवहन अधिकारियों की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक ली गई। उन्होंने जिलेवार परिवहन कार्यालयों में प्राप्त राजस्व की जानकारी ली और इसमें वृद्धि के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। श्री मूणत ने सभी अधिकारियों को वाहन दुर्घटना पर नियंत्रण और यातायात जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाए जाने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने वाहनों में ओव्हरलोडिंग पाये जाने पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान श्री मूणत ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वाहनों की भार क्षमता के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना में जारी भार क्षमता के आधार पर टैक्स गणना के लिए साफ्टवेयर को 10 अगस्त तक अपडेट सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
परिवहन मंत्री श्री मूणत ने राज्य में बेहतर और सुरक्षित यातायात के लिए परिवहन अधिकारियों को संबंधित उपायों पर सही ढंग से अमल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों वाहन दुर्घटना पर नियंत्रण के लिए वाहनों में नियमित रूप से फिटनेस चेकिंग और उनमें गति सीमा का पालन सुनिश्चित करने भी निर्देशित किया। उन्होंने वाहनों में ओव्हर लोडिंग के खिलाफ राज्य भर में सघन अभियान चलाए जाने के भी निर्देश दिए। इसके तहत ओव्हर लोडिंग पाये जाने पर संबंधित वाहन का परमिट निरस्त करने आदि के संबंध में निर्देशित किया। श्री मूणत ने कहा कि राज्य के जिस-जिस क्षेत्र में ओव्हर लोडिंग की शिकायत ज्यादा है, वहां मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को सघन निरीक्षण कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में परिवहन विभाग को मध्यप्रदेश द्वारा हाल में प्रक्रम यात्री वाहनों के संचालन के संबंध में लागू योजना का अध्ययन भ्रमण कराने और उसके महत्वपूर्ण बिन्दुओं को छत्तीसगढ में भी लागू किए जाने आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव  अमिताभ जैन तथा अपर परिवहन आयुक्त  ओ.पी. पाल और जिलों के परिवहन अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *