अभाविप की सेल्फी विथ कैम्पस अभियान चलाया गया
(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय आह्वान पर पूरे भारत के साथ साथ छत्तीसगढ़ के सभी विभागों, जिलों व नगर इकाईयो के सभीे विद्यालयों व महाविद्यालय कैम्पसों में #सेल्फी विथ कैम्पस, परिसर परिसर अभियान चलाया जा रहा है। इसी तरह अभाविप कसडोल इकाई द्वारा भी 30 जुलाई को संत गुरु घासीदास बाबा चौक से इस अभियान की शुरुआत किया गया। जिसके तहत ब्लॉक के सभी कैम्पसों में जाकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) संगठन का वृतांत जानकारी व छात्र शक्ति – राष्ट्र शक्ति ऐसे भाव को लेकर अभाविप के कार्यकर्ता महाविद्यालय व सभी विद्यालय कैम्पसों में अपने कैम्पस के प्रति लगाव व अपने देश के प्रति राष्ट्रीय भावना जगाने हेतु सेल्फी विथ
कैम्पस अभियान को प्रारम्भ की है। जिसका मुख्य उद्देश्य सभी कैम्पसों में कार्यकर्ता निर्माण करना और उन्हें अपनी संस्कृति से जोड़ना है। राष्ट्रीय कला मंच प्रान्त सह प्रमुख गणेश साहू ने बताया कि अभाविप दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र पुनर्निर्माण में कार्य करने वाला एक मात्र छात्र संगठन है, यह संगठन अपनी देशव्यापी गतिविधियों से लाखो छात्रो को देश व समाज के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। इसी तरह #सेल्फी विथ कैम्पस स्कूलों और कॉलेजों में युवाओं को अपनी उपलब्धियों, सामाजिक सक्रियता, छात्रों के बीच रचनात्मक दृष्टिकोण और संस्थान के रूप में बेहतरीन प्रथाओं की कहानियों को साझा करने के लिए एक अनूठी पहल है। यह अभियान 30 जुलाई से 4 अगस्त तक चलाया जाना है। जिसमे ABVP कसडोल के सभी कार्यकर्ता पूरे लगन से इस अभियान में काम कर रहे है जिसमे प्रमुख रूप से विनय साहू नगर अध्यक्ष, रितेश जायसवाल नगर मंत्री, चंदराम साहू, दिव्या साहू, गीता साहू, ओम शर्मा, तेजस्वी साहू, ललित श्रीवास, रविकांत बंजारे, नरेंद्र डडसेना, रामकुमार, दिलेराम, नोविन्द्र वर्मा, पुष्पेंद्र साहू, घनश्याम जायसवाल, राजू विश्वकर्मा, राजेन्द्र साहू, पुखराज ध्रुव, हितेश, ओम कुमार, पुष्पेंद्र पटेल, राकेश यादव, कविता वर्मा, खुशबू पैकरा सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।