November 23, 2024

भाजपा नेताओं के चेहरे में आकर्षण नहीं बचा इसीलिये अभिनेत्री को बुला रहे – कांग्रेस

0

राज्य के हर नागरिक को मोबाईल दिया जाये

रायपुर/ भाजपा सरकार द्वारा संचार क्रांति योजना शहरी क्षेत्रों में शुरूआत फिल्म अभिनेत्री कंगना रानावत द्वारा कराये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का अपने नेताओं के चेहरों पर से भरोसा उठ गया है इसीलिये अब भाजपा चुनावी योजना की शुरूआत फिल्म अभिनेत्री से करवाने जा रही है। पिछले 15 वर्षो के कुशासन, भ्रष्टाचार, वायदा खिलाफी, कमीशनखोरी भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उसके नेताओं का चेहरा दागदार हो चुका है। भाजपा के किसी नेता के चेहरे में वो आकर्षण बचा ही नहीं जो चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित कर सके। भाजपा का हर नेता मुख्यमंत्री, मंत्री, महिला अत्याचार, नसबंदी कांड, बालोद नेत्रकांड, गर्भाशय कांड, नान, धान, जलकी, भदौरा, सीडी, इंदिरा बैंक जैसे घोटालों के कारण अपनी विश्वसनीयता खो चुका है। इसीलिये भाजपा मुफ्त मोबाईल जैसी योजना के प्रचार के लिये भी फिल्म अभिनेत्री का सहारा ले रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की मुफ्त मोबाईल योजना की नीयत में भी खोट साफ दिखाई दे रहा है। योजना में बांटे जाने वाला मोबाईल की गुणवत्ता निम्न स्तरीय है। जानकार और विशेषज्ञ बताते है कि इस मोबाईल की लाईफ तीन से चार माह ही रहने वाली है। इसीलिये सरकार मोबाईल बांटने में जानबूझकर देर कर रही है ताकि मोबाईल विधानसभा चुनाव तक चलता रहे। सरकार गुणवत्ताविहीन मोबाईल देकर राज्य की महिलाओं, युवाओं और गरीबों का मखौल उड़ा रही है। यदि मोबाईल बांटने की योजना शुरू ही की गयी है तो लोगों को उच्च गुणवत्ता वाला मोबाईल दिया जाये, जो लोगों के काम आता। सरकार मोबाईल वितरण में भी भेदभाव कर रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही हर योजना का लाभ राज्य के हर नागरिक को मिलना चाहिये। सरकार आधे लोगों को मोबाईल देने जा रही है। आधे लोगों को छोड़ रही है। मोबाईल राज्य के हर वर्ग के सभी लोगों को दिया जाना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *