ग्राम डोंगरा में जगह-जगह अतिक्रमण, जनदर्शन में शिकायत के बावजूद कार्रवाई शून्य
(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। उपतहसील लवन अंतर्गत ग्राम डोंगरा में विभागीय उदासीनता के करण जगह-जगह अतिक्रमण का साम्रज्य फैलता नजर आ रहा है जिससे आज ग्रामवासी परेशान हैं उल्लेखनीय है कि यहाँ के ग्रामीणों द्वारा कई बार कलेक्टर, तहसीलदार सहित उच्च अधिकारियों को जनदर्शन में लिखित शिकायत करने पर भी किसी अधिकारी ने कार्रवाई की जहमत तक नही उठाई जिसका दंश आज गांव के ग्रामीण भोग रहे है 10 जुलाई को अपनी खेत पर आने-जाने
में अतिक्रमण का शिकार राजेश कुमार ने कार्रवाई की गुहार जिला प्रशासन से लगाई लेकिन कार्रवाई शून्य दिखाई दे रही है विदित हो कि ग्राम में कई दबंगों द्वारा शासन की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे कई ग्रामीण को अपनी खेत खलिहान तक पहुंचने में काफी मास्साकत करना पड़ रहा है तो कई को सार्वजनिक गली-मोहल्लों से भी गुजरने में दो चार होना पड़ रहा है ग्राम के मुखिया द्वारा एक तरफ राजस्व की भूमिका होने पर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया जा रहा है तो दूसरी तरफ ग्रामीण अतिक्रमण का शिकार हो रहे है गांव के ग्रामीण जिले की संवेदनशील कलेक्टर से कार्रवाई की अपील किया है