November 23, 2024

7पंचायतों के हितग्रहियो को विधायक श्याम बिहारी ने आबादी पट्टा व जरूरत के सामानों का किया वितरण

0


खड़गवां खड़गवां जनपद के ग्राम पंचायत कटकोना हाई स्कूल प्रांगण में 7 पंचायतों के हितग्राहियों को छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में सिलाई मशीन, सायकल, टूल किट सहित 21 ग्रामीणों को आबादी पट्टा वितरण किया गया गत दिवस ग्राम पंचायत कटकोना, जरौंधा, सकड़ा, पैनारी, धवलपुर, उधनापुर, कौडीमार के हितग्राहियों को श्रम विभाग द्वारा 8 नग सिलाई मशीन, 99 नग सिलाई मशीन, 358 टूल किट का वितरण कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न किया गया। इस दौरान विधायक श्री जायसवाल ने सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि हमने एक ऐसी सरकार जो आम जनों के लिए आम जरूरतों को पूरा करने का काम करे उसे आप सभी ने बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया है। छत्तीसगढ़ के मुखिया डाॅ रमन सिंह व श्रम मंत्री भईयालाल राजवाडे ने श्रमिकों की चिंता करते हुए उनके परिवारजनों के लिए नित नई योजना लाकर उसका लाभ प्रदेश के दूर दराज के क्षेत्रों तक पहुंचाने का काम किया है। जो पहले कि सरकारे कभी सोचा नहीं करती थी वो काम आज हो रहा है। आज सिलाई मशीन जिन हितग्राहियों को मिल रहा है वे घरों में सिलाई का काम करके अपनी आजीविका चलाने के लिए बेहतर कार्य कर सकेंगी। वहीं जिन लोगों को साईकिल प्रदान किया जा रहा है वे अपने कार्यों में आने जाने के लिए साईकिल की मदद से अपने समय का बचत आसानी से करने लगेंगे। तो वहीं दूसरी ओर जिन श्रमिक भाईयों को टूल किट प्रदान किया जा रहा है उन्हे अपने कामों को करने के लिए जिन औजारों की जरूरत होती थी। उसकी उपलब्धता होने से उन्हे काफी लाभ मिल सकेगा। यह बहुत ही हर्ष की बात है कि भाजपा सरकार ने गांव गरीब किसान कल्याण के क्षेत्र में हर समय हर वर्ष निरंतर कार्य किया है। जिसका परिणाम है कि आज खड़गवां का यह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र अब उन्नति और प्रगति के मार्ग पर प्रशस्त हो चुका है।

कटकोना में हाईस्कूल का निर्माण इस क्षेत्र के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए किया गया जिसका लाभ आज यहां के बच्चों को मिल रहा है। जो पहले देवाडांड पढ़ाई करने के लिए जाया करते थे अब अपने गांव में ही हाई स्कूल खुलने से आसानी से अध्ययन कर पा रहे है। वहीं दूसरी ओर देवाडांड खड़गवां जाने के लिए मुख्य मार्ग पर बुधरा नदी पर रपटा पुल होने के कारण दशकों से यहां के लोगों को पुल पर पानी आने से आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब उस रपटा पुल के बगल में नया उच्चस्तरीय पुल साढ़े 3 करोड़ की लागत से बन रहा है। यह सभी कार्य विपक्षियों को कभी नजर नहीं आते जबकि यह आम जनसुविधा के लिए सबसे जरूरी कार्य है। इस दौरान 21 ग्रामीणों को विधायक श्री जायसवाल के द्वारा आबादी पट्टा प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष धनंजय पाण्डेय, श्रम पदाधिकारी श्रीमती पायल शर्मा, सरपंच पैनारी प्रभा सिंह, पवन सिंह नेटी, प्रेमनारायण सिंह, हीरा सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष लालबहादुर सिंह, मंत्री राम लाल साहू, मुकेश कुमार राठौर श्रम उपनिरीक्षक, संदीप प्रजापति, सुशांत डाकुआ, वर्जुन सिंह, राजेश्वर साहू, पटवारी सालिंद यादव सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *