October 24, 2024

दुर्गेश्वर का कसडोल विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क, बसपा से ठोक रहे दावेदारी

0


(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। कसडोल विधान सभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के दावेदार दुर्गेश्वर साहू 24 जुलाई को क्षेत्र के बोरसी सेक्टर के ग्राम बफरा, भिंभोरी, गुडागड, फुरफूदी सहित आस-पास के गांवो का सघन जनसंपर्क किया जिसमें ग्रामीणों ने क्षेत्रीय होने के कारण बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपना विचार रखते हुए कहा कि अभी तक बड़ी पार्टियों ने किसी स्थानीय उम्मीदवार को चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया सिर्फ बहुजन समाज पार्टी छोड़ के आज तक हम लोगों ने अपना वोट देकर भाजपा, कांग्रेस के विधायक बनाया। चुनाव से पहले तरह तरह वायदे गांव के मूलभूत सुविधा को सुधारने की बातें कर जंगल में बसने वाले ग्रामीणों को बेवकूफ बनाते आ रहे हैं।लेकिन अब ऐसा नही होगा। देख लिए भाजपा कांग्रेस को दूर के डोल सुहावने होते अब ऐसा नही होगा। यदि बहुजन समाज पार्टी हमारे कहा स्थानीय दुर्गेश्वर साहू को अपना उम्मीदवार बनाता है तो हम लोग अपना वोट देकर क्षेत्र का पहला उम्मीदवार चुनेंगे। ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए दुर्गेश्वर साहू ने कहा कि यदि आप लोग चुनाव में अपना बहुमूल्य मत देकर जिताया तो मैं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने बाध्य रहूंगा यदि समय में कार्य करते नजर नहीं आया तो मैं तो घर का ब्यक्ति हूँ जब चाहे घर आकर दबाव पूर्वक कह सकते हैं ये आप का हक है मैं वायदा करता हूँ आप लोगो का विश्वास टूटने नहीं दूँगा। ग्राम बफारा के मान सिंह ध्रुव, अवध राम, जतु राम चौहान, नाथू राम बरीहा, विनोद पैकरा, भागीरथी, वेद राम विझवार,संत राम गोड, उमेन्द्र ध्रुव,देव लाल गोड़, बिसहत गोड़, पारस राम बरीहा, प्रेम लाल गोड़, दया राम गोड़, कृष्ण कुमार गोड़ ग्राम भिभोरि के धनी राम पैकरा,मनी राम पैकरा,फिरतुराम पैकरा,लहरसिंह पैकरा,अंजोर सिंह पैकरा,जीवनसिह पैकरा,परसुराम,मनेश गाड़ा, रामचन्द ठाकुर,वेदराम गोड़, सुरेश गोड़, दिनेश गोड़, सकून सिंह गोड़ ग्राम गुडा गढ़ के चमरा लाल बिंझवार, बसंत देवदास,रामसिंह विझवार,जनसिह विझवार,देवचरन विझवार,गरुदया ल साहू,जुगतू राम चौहान,लोकनाथ विझवार,रामकुमार बिंझवार,सत्तू राम बिंझवार, हेमलाल विश्वकर्मा,अघनु राम बिंझवार, धनसिह कवंर,राजेन्द्र बिंझवार, किशन कुमार,पंच राम निषाद,हरिशंकर निषाद सहित कसडोल विधान सभा के सन्तराम साहू,संतोष निर्मलकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *