October 24, 2024

पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, वाहन चालकों में हड़कंप, 80 बाइक चालकों का चालान काटा

0


भानु प्रताप साहू
*बलौदाबाजार*। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर के मुख्य तिराहों पर यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में दो दिनों के भीतर करीब चलानी कार्रवाई में विभाग ने 80 छोटे बड़े वाहनों के चालान काटे। वहीं 31800 का समन शुल्क भी वसूला गया। कई दिनों से चल रहे अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है बुधवार को जनपद तिराहा, गार्डन चौक एवं यातायात कार्यालय के समीप आदि स्थानों पर यातायात पुलिस की सघन जांच देखा गया। जिसमें दर्जनों पुलिस की संख्या देखी गई। जनपद तिराहे पर सहायक उपनिरीक्षक वी.के. केसरिया, प्रधान आरक्षक दीनानाथ साहू आरक्षक दिनेश कुर्रे, राजेश घृतलहरे आदि पुलिस बल ने तीन सवारी बैठाकर चलने वाले, बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वाले, बगैर कागजात के चलने वाले बाइक चालकों का चालान काटा। बड़े पैमाने पर चले अभियान से बाइक चालक गली कूचों में भागते दिखे। यातायात प्रभारी एन. के. चौहान ने बाइक चालकों से अपील की है कि वह बगैर हेलमेट व कागजात के वाहन न चलाएं। जिससे चेकिंग के दौरान उन्हें परेशानियों से जूझना पड़ सकता है वही श्री चौहान ने बताया कि यातायात विभाग ने करीब 30 प्रकरण में गलत दिशा एंव बिना हेलमेट वाहन चालकों के लाइसेंस रद्द करने हेतु परिवहन विभाग को पत्र लिखने जा रहा है जिससे वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते हुऐ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *