साउथ एशियन स्पीडबाॅल चैम्पियनशिप में सरगुजा के खिलाड़ियों का भारतीय टीम में हुआ चयन
अजय तिवारी
अम्बिकापुर : सरगुजा जिला में स्पीडबाॅल खेल के क्षेत्र में कई बड़ी उपलब्धियों के साथ, प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। इसी उपलब्धियों के साथ सरगुजा के चार खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में किया गया है। यह भारतीय टीम साउथ एशियन स्पीडबाॅल चैम्पियनशिप 2018 में भाग लेगी। इस साउथ एशियन स्पीडबाॅल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन महेन्द्र नगर, नेपाल में 28 जुलाई से 29 जुलाई 2018 तक आयोजित है।इस प्रतियोगिता में सरगुजा जिला इन्टरनेशनल स्पीडबाॅल खिलाड़ी स्पर्श सराफ दशमेस पब्लिक स्कूल(अम्बिकापुर) , कुरेशी सांई बाबा कालेज (अम्बिकापुर) , शिवानी सोनी सांई बाबा कालेज अम्बिकापुर) और प्रिंयाशु गौतम सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल (बैकुंठपुर) शामिल होंगे। इस आयोजन के तैयारी राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के देख – रेख किया गया है इसमें जुनियर व सिनियर वर्ग में खिलाड़ी शामिल होंगे। सरगुजा के सभी खिलाड़ी 26 जुलाई को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 27 जुलाई को भारतीय टीम नेपाल के लिए रवाना होंगे।इन सभी खिलाड़ियों को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए संघ के सचिव दिनेश कुमार सोनी, आर पी एफ निरीक्षक सुशील कुमार, सिद्धार्थ मिश्रा, रघुनाथ मुखर्जी, नितिन त्रिपाठी, गौरव सिहं, अजय गौतम, आबिद हुसैन, अनिता तिर्की, कृष्ण कुमार ताम्रकार, अविनाश सोनवानी, अनिस पाण्डेय, यह सभी उपस्थित थे।