November 23, 2024

रसूखदारों ने नगर के मुख्यमार्गों को बनाया पार्किंग का अड्डा,नगरवासियों की बड़ी परेशानीया

0
 
पृथ्वीलाल केशरी

 
रामानुजगंज-नगर के मुख्यमार्गों पर सड़क किनारे पार्किंग किए जाने से नगरवासियों की परेशानी बढ़ गई है। पहुंच व प्रभाव के दम पर कुछ लोगों द्वारा मनमाने तरीके से वाहनों की पार्किंग किये जाने से नगरवासियो के साथ स्कूली विद्यार्थियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर का ऐसा कोई मार्ग नहीं हैं जहां अब्योस्था का आलम न हो। मुख्यमार्गों को पार्किंग के लिए उपयोग किए जाने से परेशानी बढ़ गई है। पहुंच व प्रभाव के दम पर कुछ लोगों द्वारा मनमाने तरीके से वाहनों की पार्किंग का अड्डा बना दि गई हैं। जिसके कारण नगरवासियों के साथ स्कूली विद्यार्थियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।नगरवासियों का कहना है कि कम से कम व्यस्ततम मार्ग पर प्रभाव शालि लोगों के द्वारा पार्किंग किये गए वाहनों से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी सुध पुलिस व प्रशासन को लेनी चाहिए। चांदनी चौक से रेस्टहाउस रोड एवं आढ़त रोड सहित स्टेटबैंक रोड,थाना रोड से चार पहिया वाहनों का आना जाना लगा रहता है। वहीं नगर के कई ऐसे मोड़ हैं जहां पर बेतरतीब ढंग सेे खड़ी बहनों के कारण आमलोगों को भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ता हैं सफर करने वाले लोगों को खड़ी वाहनों के कारण दूसरे तरफ से आने वाली वाहन नहीं दिखती,जिससे आए दिन छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है। यदि अब भी कार्रवाई नहीं की गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। नगर के सबसे व्यस्तम चांदनी चौक एवं लरंगसाय चौक पर स्कूली बच्चों की छुट्टी के समय काफी दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *