कानो से कम सुनने वालों के लिए यंत्र बनाकर दिखाई अपनी प्रतिभा
जोगी एक्सप्रेस
ब्यूरो अजय तिवारी
सूरजपुर : जिले के होनहार छात्र ने दिल्ली में आयोजित विज्ञान मेले में अपनी प्रतिभा दिखा पुरस्कृत होकर किया जिले का नाम रौशन ।विदित हो की ब्लॉक मुख्यालय सूरजपुर अंतर्गत ग्राम पर्री के अवनीश पाण्डेय भोपाल मध्यप्रदेश स्थित आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी में कृषि स्नातक की पढ़ाई कर रहे है ।जिन्होंने बीते 30 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित विज्ञान मेले में अपने मित्रों के साथ मिलकर भाग लिया जहाँ पर उन्होंने साईकल के स्पोक और ब्लूटूथ डिवाइस का सहारा लेकर एक ऑडियो केबल बनाकर प्रदर्शन किया जिसकी खासियत यह है की कोई भी व्यक्ति जो अपने कानो से सुनने में असमर्थ है वह इस यंत्र की मदद से सब कुछ स्पष्ट तौर पर सुन सकेगा ।अवनीश के इस प्रतिभा को देख विज्ञान मेला के आयोजकों ने सराहना करते हुए उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने एक लाख रूपये की राशि से पुरुस्कृत भी किया गया है ।ज्ञात हो कि अवनीश पाण्डेय ग्राम पर्री निवासी शिव कुमार पाण्डेय, करारोपण अधिकारी ,जनपद पंचायत भैयाथान के पुत्र तथा मनीष पांडेय एवं रजनीश पांडेय के छोटे भाई हैं।अवनीश को मिले इस पुरस्कार से उनके परिवार रिश्तेदार, मित्र सहित पुरे इलाके में हर्ष व्याप्त है |