November 22, 2024

चिरमिरी – खड़गवां पत्रकार संघ की कार्यकारिणी भंग महेंद्र सिंह सोलंकी को मिली अध्यक्षपद की कमान वही राजेन्द्र शर्मा{बब्बी} बने महासचिव

0

 खड़गवां पत्रकार संघ की कार्यकारिणी भंग ।

 राजन सिंह चौहान का इस्तीफ़ा हुआ मंजूर ।

** जल्द होगी  कार्यकारिणी की घोषणा **

जोगी  एक्सप्रेस 

 

चिरमिरी रविवार को चिरमिरी के डोमनःहिल जेट होस्टल में चिरमिरी – खड़गवां पत्रकार संघ की एक बैठक आहूत की गई । यह बैठक शाम 6 बजे से रखी गई । जिसमें चिरमिरी – खड़गवां पत्रकार संघ के सदस्यों की मौजूदगी रही । बैठक में लगभग 2 – 3 घंटे आपसी चर्चा और विचार विमर्श किया गया  । इस आपसी चर्चा के दौरान सभी पदाधिकारियो सहित सदस्यों का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया । जिसमें चिरमिरी – खड़गवां पत्रकार संघ की कार्यकारिणी भंग की गई । व वर्तमान अध्यक्ष रहे राजन सिंह चौहान का इस्तीफ़ा मंजूर किया गया । वही संघ के नये अध्यक्ष के रुप में वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सिंह सोलंकी व राजेन्द्र शर्मा {बब्बी } को महा सचिव की  जिम्मेदारी का पदभार दिया गया । व जल्द ही अन्य पदाधिकारियो की घोषणा होने की बात कही गई । इस नये कार्यकारिणी के बनाये जाने पर सभी सदस्यों में खुशी की लहर झूम उठी । व सभी ने अपनी – अपनी ओर से नये पदाधिकारियो को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किये ।
  इस दौरान नई कार्यकारिणी के वर्तमान अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी, वर्तमान महासचिव राजेंद्र शर्मा ( बब्बी ) वरिष्ठ पत्रकार अफ़सर अली, अतिरकुर रहमान खान, नसरीन असरफी, श्रीराम बरनवाल, गांगुली, अशोक कुमार, मनोज श्रीवास्तव, राजेश प्रताप सिंह, धर्मजीत सिंह, दामोदर दास ( छोटू ) , अंकुश गुप्ता, अरमान हथगेंन मौजूद रहे ।।

विदित हो की पूर्व में चिरमिरी खडगवा पत्रकार संघ के पूर्व  अध्यक्ष  राजन सिंह चौहान ने 11.अप्रैल 2017 को अपना   इस्तीफ़ा चिरमिरी खडगवा पत्रकार संघ की

उप अध्यक्ष     नसरीन अशरफ़ी को शोसल मिडिया में  व्हात्सप्पर लिखित रूप से दी, जिस पर चर्चा हुई  क्लब के सदस्यों से गम्भीरत पूर्वक  विचार कर बीते 4 माह से किये गए कार्यो का लेखा जोखा रखा गया जिस पर सदस्यों ने अपनी अपनी बात कही.की संघ के अंदर न तो अब किसी भी कार्य   की रूप रेखा तैयार नहीं  होती ,न ही कोई जानकारी ही दी जाती .तथा कब किस को ग्रुप से हटा दिया जाता है .कई पदाधिकारियों  को तो बिना कोई कारण बताये पद और ग्रुप से निकाल दिया जाता है क्यू ? 

क्या यही कलमकारों का संघ है जहा पर राजनीती भी अब अपने कदम रख चुकी है  तो वहा समाज का कल्याण और सामाजिक बुरइयो पर अंकुश कौन लगाएगा ,?

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *