October 23, 2024

जनपद स्तरीय जनसुनवाई की मानीटरिंग जिला स्तर पर कलेक्टर व्हीसी के माध्यम से करेंगे

0
उमरिया (तपस गुप्ता) – जिले के दूरस्थ अंचल से आने वाले ग्रामीण अपनी समस्यां को लेकर कलेक्टर के समक्ष प्रति मंगलवार को जनसुनवाई में आते थे जिससे उनका समय एवं धन अधिक व्यय होता था, इसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने नई व्यवस्था की है । इसके तहत अब जनपद स्तर पर जनसुनवाई के लिए लोग जायेगे जिसे व्हीसी के माध्यम से निराकरण नही होने वाली समस्याओं का अवलोकन स्वयं कलेक्टर करेंगे और निराकरण की दिशा में ठोस कार्यवाही करेंगे।
 अब नागरिको को अपनी समस्यां को लेकर जनसुनवाई में जिला मुख्यालय नही आना पडेगा बल्कि वे जनपद स्तर कार्यालय में जाकर अपनी समस्यां दर्ज करायेगे  उनका निराकरण पूर्व की भांति जिला स्तर से ही कराया जाएगा। इस संबंध में जिला मुख्यालय से मानपुर , करकेली एवं पाली जनपद को व्हीसी के माध्यम से जोड़ा गया है।
 कलेक्टर ने बताया कि इस नवीन व्यवस्था से गरीब कमजोर एवं समस्यां मूलक लोगो को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस बावत समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतो को आवश्यक निर्देश दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *