वनमंत्री ने थानखम्हरिया में किया मुख्यमंत्री आबादी पट्टा का वितरण
बेमेतरा वनमंत्री महेश गागड़ा ने आज जिले के नगर पंचायत मुख्यालय थानखम्हरिया में नागरिकों को मुख्यमंत्री आबादी पट्टा का वितरण किया। नगर पंचायत थानखम्हरिया में कुल 1619 नागरिकों को इसका वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना, विधायक श्री अवधेश सिंह चंदेल, कलेक्टर श्री महादेव कावरे भी उपस्थित थे। श्री गागड़ा ने 22 महिला हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन का वितरण किया। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड का वितरण किया। इसके जरिए आम नागरिक अब 50 हजार रूपए तक का ईलाज इस कार्ड के जरिए करा सकेंगे।
वनमंत्री श्री गागड़ा ने कहा कि वर्षाें से मकान में काबिज लोगों के पास किसी प्रकार का कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं था। प्रदेश सरकार द्वारा एक नई शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री आबादी पट्टा का वितरण किया जा रहा है। इसका उपयोग विद्युत कनेक्शन एवं बैंक आदि से लोन लेने के लिए भी किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि माता एवं बहनों की परेशानी को देखते हुए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला येाजना लागू की गई है। इसके जरिए वे बिना धुंआ का सामना किए अब आसानी से खाना बना लेंगी। खासकर बारिश के दिनों में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था। संसदीय सचिव श्री बाफना ने वनमंत्री के आगमन के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से आभार प्रकट करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में पिछले साढ़े चौदह वर्षाें के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता की भलाई के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने इन योजनाओं की लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर विधायक श्री चंदेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने कहा कि सरकार द्वारा एक वैधानिक दस्तावेज के रूप में आबादी पट्टा का वितरण किया जा रहा है। जो वर्षाें से मकान में निवासरत है। इसके अलावा उन्होंने संचार क्रांति योजना के अंतर्गत मोबाईल वितरण के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री पेंशन योजना की भी जानकारी दी। जिसके तहत 2011 सामाजिक, आर्थिक, जाति जनगणना के 7 वंचन सूचकांक में से कोई भी एक होने, 60 वर्ष से अधिक व्यक्ति या 18 वर्ष से अधिक के विधवा या परित्यक्ता को हर माह 350 रूपए पेंशन मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत जिले के एक लाख 29 हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में दुर्ग वनवृत्त के मुख्य वन संरक्षक श्री प्रेमकुमार, जिला पंचायत बेमेतरा के सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक, डी.एफ.ओ. दुर्ग श्री धम्मशील गणवीर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री यू.एस. साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री लालजी चंद्राकर, तहसीलदार श्री के.आर. वासनिक, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।