November 23, 2024

बच्चों के विकास में आंगनबाड़ी केंद्रों क अहम योगदान- अग्रवाल

0

 मंत्री  अग्रवाल ने 268 आंगनबाड़ी केंद्रों को किया एलपीजी कनेक्शन का वितरण


बिलासपुरनगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आज यहां देवकीनंदन सभागृह में 268 आंगनबाड़ी केंद्रों को एलपीजी कनेक्सन वितरित किये। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने पिछले वर्षों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। राज्य में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भारी कमी आई है। राज्य में कुपोषण के दर में भी काफी गिरावट आई है। जिसका श्रेय आंगनबाड़ी केंद्रों को जाता है। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पोषण आहार दिया जाता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों को बखूबी निभा रही हैं। छोटे-छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में घर जैसा ही माहौल दिया जा रहा है। भारत के आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकुशलता का लोहा पूरी दुनिया मानती है। राज्य बनने से पहले हालात बहुत अच्छे नहीं थे। लेकिन शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से आज छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आधारभूत संरचना में बहुत अच्छी स्थिति में है। कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला पर्यवेक्षकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्री किशोर राय, महिला बाल विकास अधिकारी श्री सुरेश सिंह, संदीप शर्मा समेत काफी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *