जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ आज से आरम्भ करेगी ‘खेत चलो अभियान ‘

0
ajeet jogi1


पार्टी  सुप्रीमो अजीत जोगी ग्राम मुजगहन से करेंगे आगाज

रायपुर, जुलाई से शुरू हो रहे ’’खेत चलो अभियान’’ के अंतर्गत बोआई और बियासी के दौरान पार्टी के सभी सदस्य खेत में जाकर किसानों के संग श्रमदान करेगें। खेत के विभिन्न कामों में किसानों का हाथ बटायेगें साथ ही उन्हे ये बतायेगें कि जोगी सरकार बनने के पहले दिन ही 2500 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य दिया जायेगा एवं किसानों के कर्ज माफ का आदेश निकाला जायेगा। इस दौरान उस किसान को पार्टी का चुनाव चिन्ह का बिल्ला भी भेंट की जायेगी जिसमें पार्टी सुप्रीमो का फोटो पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह होगा।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी इस अभियान का आगाज पुराने धमतरी रोड स्थित ग्राम मुजगहन में दोपहर 01:00 पुरे प्रदेश में आरम्भ हो रहे इस कार्यकम का आगाज करेंगे इसके साथ ही पार्टी के प्रमुख नेता विधायक अमित जोगी बिलासपुर, देवव्रत सिंह कवर्धा में, धर्मजीत सिंह बेमेतरा में,श्रीमती रिचा जोगी राजनांदगाव में,विधायक सियाराम कौशिक जांजगीर में एवं अभियान के संयोजक द्वारका साहू दुर्ग में उसी समय आरम्भ करेंगे। अभियान का समापन दिवस 29 जुलाई को हरेली तिहार के दिन श्री अजीत जोगी अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगाव में किसानों के संग हल की पूजा कर करेंगे ।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि पुरे प्रदेश में एक खेत में कम से कम 10 सदस्य जायेगे तथा एक घंटे तक श्रमदान करेगें उसके पश्चात्् दूसरे खेत पर जाकर भी समान प्रक्रिया अपनायेगें इस तरह पार्टी के सभी सदस्य प्रतिदिन चार घंटे खेतों मे श्रमदान करेगें 6 दिनो तक चलने वाले इस अभियान के अंत तक छत्तीसगढ़ के हर खेत में पार्टी के सदस्य पहुंचने का निर्देश दिया गया है। साथ ही किसानों से संपर्क पार्टी के चुनाव चिन्ह से उन्हें परिचय कराना और पार्टी के पक्ष में जन-जागरण अभियान चलाना इसका मुख्य उद्देश्य  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *