November 23, 2024

OMG लाखो रुपए की अवैध शराब परिवहन करते दो युवक गिरफ्तार

0
 उमरिया -(तपसगुप्ता) अवैध शराब के परिवहन पर चंदिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई की है,बताया जाता है कि चंदिया से 6 किमी दूर गणेश पुर मोड़ के पास पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शनिवार की शाम 7 बजे वाहन चेकिंग की जा रही थी,तभी मार्ग पर चार पहिया वाहन एमपी 20-6819 पहुंची ,पुलिस ने सभी वाहनों के साथ जब इस वाहन की चेकिंग करने का प्रयास किया तो इसका चालक संदिग्ध हरकत करने लगा,जिसके बाद पुलिस ने उक्त वाहन को सूक्ष्मता से निगरानी की,इस दौरान वाहन से अवैध शराब की भारी खेप पकड़ी गई है,बताया जाता है कि कार्यवाही के दौरान  देशी मसाला,देशी प्लेन मिलाकर 250 पाव से भी अधिक अवैध शराब की जप्ती के साथ चारपहिया वाहन को जपत किया है।इस मामले में थाना प्रभारी राकेश उईके ने बताया कि शराब का अवैध परिवहन पर कार्यवाही करते हुवे शिव पिता राम दास राय उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम पूँछी एवम अनुज पिता राधे लाल राय उम्र 20 वर्ष निवासी देवरी (हटायी) थाना बड़वारा जिला कटनी के विरुद्ध अपराध क्र 186/18 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर शराब की अवैध खेप एवम वाहन को जप्त किया गया है।कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी सहित पुलिस अमले में कोमल दीवान,विनोद पांडेय,राम सिंह,सतेंद्र झरिया सहित अन्य पुलिस टीम मौजूद रही।विदित हो कि जिले में सम्बन्धित सरकारी ठेकेदार अवैध शराब की बिक्री एवम परिवहन का बेख़ौफ़ कारोबार कर रहे है,सूत्र बताते है कि ठेकेदार के आदमी बकायदा किराना दुकानों,पान दुकानों,गुमटियों,होटल सहित सीमावर्ती जिलों में भी बेख़ौफ़ होकर अवैध शराब का परिवहन कर पैकारी करा रहे है,जरूरी है कि अवैध शराब के काले कारोबार को शह दे रहे सम्बन्धित ठेकेदारों पर भी विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही की जाए,जिससे जगह जगह मिल रही अवैध शराब की बिक्री पूर्णतः बन्द हो सके।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *