November 23, 2024

राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर सुविधाओं के अभाव में हो रही है मौतें रमन सरकार जिम्मेदार:धनंजय ठाकुर

0

कांग्रेस सरकार की महती योजना 108-102 आपातकालीन एंबुलेंस सुविधा भाजपा सरकार की कमीशनखोरी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी

रायपुर/ राज्य में सही समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पाने के कारण एवं चिकित्सकों प्रशिक्षित स्टाफ नर्स, अस्पतालों में संसाधनों की कमी दवाइयों का अभाव के कारण हो रही मौतों पर रमन सिंह सरकार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार, कांग्रेस शासनकाल में शुरू की गई महती योजना 102-108 आपातकालीन एंबुलेंस को सही ढंग से संचालन करने में विफल रही ह,ै जिसका परिणाम यहां के आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए 108 सेवा एवं 102 सेवा के लिये एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया था, जो रखरखाव के अभाव में आये दिन खड़ी रहती है। एंबुलेंस नहीं मिल पाने के कारण एवं एंबुलेंस में तकनीकी खराबी व डीजल के कमी के कारण अभी तक कई मरीजों की मौत हो चुकी हैं तथा कई मरीजों को सही समय पर इलाज की सुविधा नहीं मिल पाई है। 15 दिन पहले साजा ब्लाक में दो बच्चों को सर्पदंश के बाद एंबुलेंस नहीं मिल पाने से ईलाज में हुई देरी के कारण मौत हो गई। जशपुर जिला के पत्थलगांव में गर्भवती महिला को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाया जिसके कारण उन्हें निजी वाहन से एवं पैदल चलकर अस्पताल तक पहुंचना पड़ा, जिस वजह से गर्भ में ही शिशु की मौत हो गई। राजधानी में ईलाज कराने आये दिल्ली के दंपत्ति को रेलवे स्टेशन से मेकाहारा तक लेकर आने वाले एंबुलेंस का दरवाजा नहीं खुल पाने के कारण एवं एंबुलेंस में रखे सिलेंडर में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं होने के कारण अपने बच्चे को खोना पड़ा। भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की जनता के स्वास्थ्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार गंभीर नहीं है। राज्य के लिए 25,600 डॉक्टरों की आवश्यकता है लेकिन सिर्फ राज्य में 1873 डॉक्टर ही मौजूद है, प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ अस्पतालों में संसाधन की कमी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के चलते आमजन के सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। राज्य में अब तक 50 हजार से अधिक गर्भाशय का गैरजरूरी ऑपरेशन कर गर्भाशय घोटाला किया गया। 5 लाख से अधिक बच्चे कुपोषित है। खून जांच एक्सप्रेस सीटी स्कैन निजीकरण सरकार के द्वारा किया जा रहा है। 50 प्रकार की दवाई मुफ्त देने की दावा भी हवा-हवाई निकली, नकली दवाई के कारण आंख खराब होने की घटनाएं हो चुकी है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने भी राज्य की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने रमन सिंह सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पत्र लिखे ट्वीटर के माध्यम से भी स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था के लिए सरकार को घेरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *