बसपा प्रभारी से दुर्गेश को कसडोल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाने की महिला सदस्यों ने की मांग
भानु प्रताप साहू- 9425891644
*बलौदाबाजार*। कसडोल विधानसभा के ग्राम पंचायत सिंघारी के आश्रित ग्राम भालुकोना की नव ज्योति समिति कि महिलाओं ने बहुजन समाज पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी से दुर्गेश्वर साहू को कसडोल विधानसभा के प्रत्यासी की मांग को लेकर बैठक आयोजित किया। जिसमें महिलाओं ने दुर्गेश्वर साहू को विशेष रूप से आमन्त्रित किया और श्रीफल भेटकर आत्मिक स्वागत किया। नव ज्योति महिला समिति के महिलाओं ने कहा की आज तक किसी राष्ट्रीय पार्टी ने स्थानीय लवन क्षेत्र के लोगो को इस योग्य नही समझा कि टिकट देकर चुनाव में उम्मीदवार घोषित करे। क्षेत्र के नेतागिरी कर रहे कोई भी व्यक्ति या महिला चुनाव लड़ने की बात नहीं करते इसलिए बाहरी प्रत्याशी आकर चुनाव लडते हैं और हम अपना कीमती वोट देकर जीता देते हैं फिर चुनाव जीतने के बाद गांव की तरफ देखना ही भूल जाते हैं फिर अहसास होता है कि ऐसे निष्क्रिय को दिए ही क्यों? यदि हमारे स्थानीय उम्मीदवार होता तो घर जाकर अपनी समस्या बताकर काम होता। लेकिन महिला सदस्यों ने कहा कि आज उपस्थित दुर्गेश्वर साहू को चुनाव लड़ने का बीड़ा उठाया है जिसे साथ देकर भारी मतों से जीताना है ज्ञात हो कि श्री साहू स्थानीय है और महिला समिति इनके हौसले का कद्र करते है और विश्वास दिलाते हैं ग्राम भालुकोना के एक भी वोट स्थानीय ब्यक्ति के अलावा किसी को नही देगें। नव ज्योति महिला समिति बसपा के प्रभारी से निवेदन किया कि अपनी पार्टी की टिकट ऐसे मिलनसार व्यक्ति को ही उम्मीदवार घोषित करे। इस बैठक में संतोष निर्मलकर, नव ज्योति महिला समिति के मनोरम पटेल,अपूर्ण बाई पटेल दुल्वरिन पटेल, चन्द्रिका पटेल, चारो बाई पटेल, भारती बाई पटेल, जाम बाई पटेल, वेद बाई यादव,भीम बाई भट, बार बाई यादव, मिना पटेल, पाचो बाई पटेल, दुर्वासा बाई पटेल, रामायण बाई पटेल, उत्तरी बाई पटेल,रामकली यादव,सुमित बाई यादव,किशन बाई पटेल,अमरौतिन बाई पटेल,कौ शिला बाई पटेल,सुशीला बाई भट,जानकी यादव,सतवंतिन पटेल,फिरतीं पटेल,गंगा बाई पटेल,जग बाई पटेल,सिया बाई पटेल,दशरमती पटेल,कुंतीन बाई पटेल,भद्रिका बाई पटेल,बिंदा बाई पटेल,कलेशरी बाई पटेल,अमीन बाई पटेल,मिना बाई पटेल, फ़ाग बाई पटेल, राजेंद्र पटेल और विश्राम पटेल उपस्थित रहे।