अम्बिकापुर सरस निशुल्क भोजन सेवा संस्था ने जिला चिकित्सालय में कराया जरूरतमन्दों को भोजन
ajay tiwari
अम्बिकापुर,सरस निशुल्क भोजन सेवा संस्था द्वारा जिला चिकित्सालय में भोजन वितरण किया गया ।इस सम्बंध में संस्था की सदस्या तनुश्री मिश्रा ने बताया किजिला अस्पताल में सरस निशुल्क भोजन संस्था के द्वारा विगत 3 वर्षों से प्रत्येक शनिवार को मरीज के परिजनों को निशुल्क भोजन दिया जाता है। इस पुनीत कार्य को श्रीमती मुक्ता गुप्ता के द्वारा शुरू किया गया था जिसके पश्चात उनके साथ और भी महिलाएं ने इस कार्य मे अपनी सहभागिता देने एकजुट हुए
जिसका ही परिणाम है की आज प्रत्येक शनिवार को लगभग 300 जरूरत मंदो को खिचड़ी, खीर पूड़ी, लस्सी, आम रस , हलुआ पूड़ी आदि दिया जाता है।उन्होंने यह भी बताया की वर्तमान समय मे सरस परिवार में लगभग 30 सदस्य है जो किसी न किसी रूप में अपनी सेवा देते है साथ ही उनके द्वारा यह भी कहा की सरस परिवार की इच्छा है कि इस सेवा को सप्ताह में 1 दिन से बढ़ाते हुए प्रत्येक दिन किया जाए।इस पुनीत कार्य मे अनंत परीक्षित, लिली , पिंकी, भूमिका, मनीषा, संजीता रजनीश, विजय, उमा अंकित, शुभम, संगीता, अर्चना,दीपाली, किरण, रेखा ऋचा ,राजकिरती, मधु ,नेहा आशा, सहित अन्य सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही ।