हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और गैर संचारी बीमारियों पर मितानिनों का प्रशिक्षण सम्पन्न
(भानु प्रताप साहू)
*कसडोल*। जिला मितानिन कार्यक्रम उमेश पांडेय द्वारा स्थानिय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसडोल में मितानिनो को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिला मितानिन कार्यक्रम श्री पांडेय ने बताया कि विकासखंड अंतर्गत कार्यरत मितानिनों को आगामी समय मे जिले अंतर्गत संचालित 15 सब हेल्थ सेंटर एवं 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ वेलनेस सेंटर होने जा रहा है इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विकासखंड क्षेत्र में कार्यरत मितानिनों को ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले रोगों, बीमारियों से बचने हेतु सलाह, परामर्श और ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पहुँचाने सहित गैर संचारी रोगों की पहचान कर बचाव हेतु ग्रामीणों को जागरूक करना है। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से सती वर्मा, लक्ष्मी साहू, चन्द्रावली बंजारे, सविता कुर्रे, भारती श्रीवास, त्रिवेणी साहू सहित अन्य मितानिन कार्यकर्ता उपस्थित थे।