श्रीमती रमशीला साहू ने दुर्ग जिले के रिसामा में किया विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत 582 हितग्राहियों को सामग्री वितरित
रायपुर महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू दुर्ग जिले के ग्राम रिसामा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं.इस दौरान उन्होंने अटल समरसता भवन का लोकार्पण का लोकार्पण किया .इस दौरान उन्होंने सीसी रोड, कांजी हाउस, शीतला तालाब सौंदर्यीकरण, बुड्गा पारा में सार्वजनिक भवन, निर्मलाघाट एवं रिसामा से मतवारी तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
श्रीमती साहू ने इस दौरान 270 किसानों को सहकारिता विभाग की योजना के तहत 32 लाख 78 हजार 160 रुपए का धान बोनस प्रमाण पत्र , ग्राम रिसामा के 262 हितग्राहियों को आबादी पट्टा , 25 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री औजार सहायता योजना के तहत किट , मुख्यमंत्री सायकिल योजना अंतर्गत 18 हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र ,प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 04 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं गैस सिलिंडर चूल्हा, और कृषि विभाग की योजना के तहत 03 हितग्राहियों को अरहर एवं तिल मिनीकिट का वितरण किया. इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती माया बेलचन्दन उपाध्यक्ष,श्री थानुराम साहू, जनपद सदस्य श्रीमती तिजिया बाई, श्री शत्रुहन साहू, रिसामा की सरपंच श्रीमती योगिता चन्द्राकर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ,विभागीय अधिकारी और ग्रामीण शामिल हुए.