संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों का अध्ययन भ्रमण
पहले दिन देखा जंगल सफारी, मंत्रालय, क्रिकेट स्टेडियम और कृषि विश्वविद्यालय
रायपुर–हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत अध्ययन भ्रमण पर आए संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों ने आज यहां राजधानी में जंगल सफारी, मंत्रालय, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय देखा। योजना के आवासीय परिसर, नया रायपुर के होटल प्रबंधन संस्थान में उन्हें समूह चर्चा के दौरान कई शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
चार जिलों से संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के कुल 476 सदस्य दो दिनों के अध्ययन प्रवास पर रायपुर पहुंचे हैं। इनमें सरगुजा के 144, बस्तर के 136, जशपुर के 113 एवं बिलासपुर के 83 सदस्य शामिल हैं। अध्ययन यात्रा के दूसरे दिन कल 11 जुलाई को वे छत्तीसगढ़ विज्ञान केन्द्र, विधानसभा और पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण करेंगे।उल्लेखनीय है कि पंचायत प्रतिनिधियों, सहकारिता प्रतिनिधियों और महिला स्वसहायता समूह की पदाधिकारियों के बाद अब वनांचलों में गठित संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों को राजधानी का अध्ययन भ्रमण कराया जा रहा है। इसके लिए हमर छत्तीसगढ़ योजना की अवधि तीन महीने बढ़ाई गई है। चालू जुलाई माह से आगामी सितम्बर महीने तक संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के करीब 16 हजार सदस्य अध्ययन यात्रा पर आएंगे।योजना के अंतर्गत पिछले दो वर्षों यानि 01 जुलाई 2016 से 30 जून 2018 तक लगभग एक लाख 55 हजार जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने रायपुर और नया रायपुर का अध्ययन भ्रमण किया है। इनमें प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायतीराज और सहकारी समितियों के निर्वाचित प्रतिनिधि तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वसहायता समूहों की पदाधिकारी शामिल हैं।