November 23, 2024

खडगवा में धान का समर्थन मूल्य बढाए जाने पर भाजपा नेता लखनलाल श्रीवास्तव समर्थको के साथ मनाया जश्न

0

खड़गवां। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने पर विशाल बाज़ार शिवपुर व दुबछोला में किसानों के साथ बाज़ार में पटाखे जलाकर व  मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया। लखनलाल श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र की सरकार द्वारा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 200 रूपये प्रति क्विटल बढ़ाकर 1750 रूपये किया गया। सरकार ने किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने का वादा किया था,

जिसे आज केंद्र की मोदी सरकार ने 200 रूपये प्रति क्विटल बढ़ाकर 1750 रूपये प्रति क्विटल कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्व से 300 रुपये प्रति क्विटल बोनस किसानों को दे रही है, आगे 2022 तक मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है। जो नवयुवक खेती छोड़कर अन्य धंधों की और जा रहा था, वो इस फ़ैसले से पुनः खेती कर 21 रूपये किलो धान, 17 रुपये किलों मक्का, 55 रूपये किलों राहर, 45 रुपये किलों सोयाबीन बेचकर किसानों की आने वाले समय में आर्थिक स्थिति मजबूती की ओर अग्रसर होगी। खरीफ़ फसलों के मूल्य की बृद्धि से देश भर के किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य देने का बड़ा काम केंद्र की भाजपा सरकार ने की है।
इस दौरान किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्याम कार्तिक, अनुसूचित जनजाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुजीत समुंद्रे,उपाध्यक्ष डॉ. के.पी.यादव, रमेश जायसवाल, जमालुद्दीन खान, गोरेलाल जायसवाल, राहुल समुंद्रे, मोहित खरे, राणा मुख़र्जी की उपस्थित रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *