रायपुर में एक सुपर स्पेश्लिटी अस्पताल खोलने का प्रस्ताव…..
श्रम मंत्री राजवाड़े की अध्यक्षता में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की बैठक
रायपुर –श्रम मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े की अध्यक्षता में यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित क्षेत्रीय परिषद कर्मचारी राज्य बीमा निगम की बैठक में रायपुर में एक सुपर स्पेश्लिटी अस्पताल खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में बताया गया कि राज्य के 10 जिलों में 42 औषधालयों में ईलाज की सुविधा उपलब्ध है । शेष 17 जिलों में जल्द से जल्द औषधालय सह स्थानीय कार्यालय शुरू करने की कार्रवाई की जा रही है । श्री राजवाड़े ने कहा कि बीमा निगम में बीमित हितग्राहियों को बेहतर इलाज की सुविधा दिया जाए साथ ही हितग्राहियों के चिकित्सा देयकों का तुरन्त भुगान किया जाना चाहिए । बैठक में पूरे प्रदेश में कर्मचारी राज्य बीमा योजना लागू करने, रायपुर एवं कोरबा में चिकित्सालय निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में श्रम विभाग के विशेष सचिव श्रीमती आर.शंगिता, संचालक, कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं श्री डॉ. व्ही भसीन, क्षेत्रीय निदेशक श्री आर.एस.चौहान सहित कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अन्य अधिकारी, नियोक्ता एवं श्रमिकों के प्रतिनिधि मौजूद थे।