महिला बाल विकास विभाग के संचालक ने किया आँगन बाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण
रायपुर –महिला बाल विकास विभाग के संचालक श्री राजेश सिंह राणा द्वारा आरंग के ग्राम अमलेश्वर और आरंग के ग्राम छतौना में आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया. अमलेश्वर में निरीक्षण के दौरान श्री राणा ने बच्चों से बात-चीत की और उन्हें पेड़ पौधों के महत्व के बारे में बताया. श्री राणा ने अमलेश्वर में बच्चों के साथ मिलकर आंगनबाड़ी भवन के परिसर में पौधे भी लगाए. दोनों केन्द्रों में निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरक पोषण आहार के मेनू, रेडी टू ईट की गुणवत्ता, पेयजल,शौचालय और बिजली की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने आंगनबाड़ी भवन में साफ सफाई रखने और भवन के आस पास पौधे लगाने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए और कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.