November 26, 2024

सरल बिजली बिल माफी योजना के तहत 26 सौ हितग्राही लाभान्वित ,52 लाख 71 हजार के बिजली बिल माफ

0
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) सरल बिजली बिल व मुख्यमंत्री सम्बल बकाया बिजली बिल माफी स्कीम के तहत पाली ब्लॉक मुख्यालय में विधुत विभाग के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक मीना सिंह के द्वारा माँ सरस्वती के चित्रपट के समीप दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष उषा कोल उपाध्यक्ष रामधनी प्रधान भाजपा जिला महामंत्री दिलीप पांडेय मण्डल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता बहादुर सिंह राजकुमार अग्रवाल सुदामा विश्वकर्मा बबली यादव अनिता सिंह प्रदीप सोनी लल्ली यादव श्रीधर राव नंदलाल प्रजापति तमीम खान विधुत विभाग के डी जेई रविन्द्र डहेरिया प्रेम गुप्ता रामकुमार सोनी सत्या विश्वकर्मा विष्णु
विश्वकर्मा सभी पार्षदगण सहित प्रबुद्ध नागरिक व उपभोक्ता शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि उक्त शिविर के माध्यम से 26 सौ हितग्राहियो के करीब 52 लाख 71 हजार के बिजली बिल माफ कर विधायक मीना सिंह व अतिथियों द्वारा हितग्राहियो को बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किये गए। विधायक मीना सिंह ने शिविर के माध्यम से जनता को सम्बोधित कर कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार गरीब और जनहितैसी सरकार है सभी वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। आज शिविर के माध्यम से जितने बिल माफ हुए है उसकी भरपाई हमारी सरकार करेगी। इन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना कन्यादान योजना छात्राओं के लिए सायकल योजना कृषि योजना आदि की जानकारी देकर कहा कि सरकार सबका ख्याल कर रही है आवश्यकता है आगे बढ़े और शासन की जनहितैसी योजना का लाभ लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *