October 23, 2024

8 लीटर अवैध महुआ शराब फिर जब्त, आबकारी विभाग निष्क्रिय

0


भानु प्रताप साहू- 9425891644
*बलौदाबाजार/पलारी*। पलारी थानांतर्गत वैसे तो गली कूचों में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी थी लेकिन जबसे थाने का कमान निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा ने संभाला तबसे क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार लगभग शून्य दिखाई पड़ रहा है वही शराब की अवैध बिक्री कर रहे कोचिओ में वर्तमान समय में दहशत का माहौल दिखने लगा है प्रभारी के कमान संभालने के बाद से अभी तक अवैध शराब मामले में कार्रवाई लगभग सेंचुरी लगने वाली है जिससे यह सिद्ध होता है की यहाँ थाना प्रभारी ने अवैध कार्यों में नकेल कसने का भरसक प्रयास किया जा रहा है अचरज की बात है जहाँ पूरे जिले में शराब का जिम्मा लिए बैठा आबकारी विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है सूत्र बताते है कि आबकारी विभाग का कोचिओ के साथ साठ-गांठ है जिससे महीने की चढ़ोत्तरी मिलने के कारण किसी प्रकार की कार्रवाई नही की जाती है अगर कभी कभार कार्रवाई हो भी गयी तो नाममात्र की कार्रवाई पर विभाग अपनी पीठ थपथपा लेता है इसी तरह सोमवार को पुलिस अधीक्षक आर एन दास के निर्देशानुसार एसडीओपी राजेश जोशी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी श्री कुशवाहा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में बीते 3 जुलाई को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि ग्राम सलोनी का पुनम कुमार पिता स्व गंगाप्रसाद सतनामी अपने घर में अवैध रूप से बिक्री हेतु महुआ शराब रखा है कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल प्रधान आरक्षक समीर शुक्ला और टीम को भेजकर कार्यवाही कराई गई जो ग्राम सलोनी आरोपी के घर पर पुलिस ने रेड कार्यवाही कर तलाशी लिया जो मौके पर आरोपी के घर के पटाव में दो प्लास्टिक जरीकेन में लगभग 08 लीटर महुआ शराब रखे मिला जिसे आरोपी पुनम कुमार 22 साल सलोनी के कब्जे से जब्त करआरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर अपराध क्र 339/18 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक समीर शुक्ला, आरक्षक राजेन्द्र ठाकुर और सूरज पाटले का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *