सरगुजा आई.जी.हिमांशु गुप्ता ने आमजनों से किया आह्वान,बच्चा चोर की अफवाह पर न करें विश्वास
पृथ्वीलाल केशरी
रामानुजगंज/ सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता ने आमजनों से बच्चा चोरी की अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने आमजनों से आह्वान किया है कि बच्चा चोर की अफवाह पर विश्वास न करें। कानून का साथ दें और कानून हाथ में न लें। आईजी श्री गुप्ता अक्सर ऐसे संवेदनशील मामलों पर तत्काल कदम उठाते रहते हैं। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया के अलावा पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि जनजागरूता अभियान चलाकर ऐसी अफवाहों से ग्रामीणों को दूर रखने प्रेरित करें। गौरतलब है कि पिछले दिनों मेंड्राकला में बच्चा चोर के संदेह पर एक अज्ञात व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस घटना के पहले से ही पूरे सरगुजा संभाग में पुलिस द्वारा गांव-गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक टी.आर.कोसीमा के निर्देश पर जिले के सभी थाना व चौकी क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा बच्चा चोरी की अफवाहों से दूर रहने मुनादी कराने के साथ गांव वालों को जागरूक भी किया जा रहा है। किसी भी संदिग्ध अथवा अनजान व्यक्ति के नजर आने पर पुलिस को सूचना देने प्रेरित किया जा रहा है। पुलिस के अभियान के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता आ रही है।