दस्तक अभियान के तहत दी जा रही स्वास्थ्य सेवा
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता)विकासखण्ड क्षेत्र में दस्तक अभियान के तहत बच्चों के रोगों की हचान कर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। बताया गया है कि दस्तक अभियान के दौरान एएनएम आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर घर जा कर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की स्क्रीनिंग करते है। स्क्रीनिंग में कुपोषित बच्चे, एनीमिया से ग्रसित बच्चे, निमोनिया की पहचान तथा रेफरल साथ ही जिन बच्चों को दस्त लग रहा है उन्हें ओआरएस घोल के उपयोग के बारे में परिवार वालों को समझाइस भी दी जा रही है।स्वास्थ्य महकमा ने बताया कि हमारा लक्ष्य 13 हजार 4 सौ 70 बच्चों का है जिनके स्क्रीनिंग कर बीमार बच्चों की पहचान करना तथा समुचित उपचार दिया जाना है।इसी अभियान के तहत जिन बच्चों का हीमोग्लोबिन 7 ग्राम से कम आता है उन्हें आयरन की शिरप आंगनवाड़ी केंद्र में आशा के माध्यम से दिया जाता है तथा गंभीर एनीमिक बच्चों को ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया जाना है। क्षेत्र के खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा सतत निगरानी कर बच्चों को लाभ दिलाने को कोशिश जारी है।