अज्ञात हैवी वाहन की ठोकर से आरक्षक की दर्दनाक मौत, ब्रेकर बनाने की उठने लगी मांग..
(भानु प्रताप साहू)
*बलौदाबाजार*। लवन से डोंगरीडीह होते हुये कसडोल मार्ग इन दिनों मौत का अड्डा बनते जा रहा है लेकिन इससे किसी भी जनप्रतिनिधि न ही प्रशासन को सरोकार है मौत का अड्डा बन चुका उक्त मार्ग में आज आरक्षक देवनाथ साहू भी शिकार हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक देवनाथ साहू बलौदा बाजार लाइन में आरक्षक पद पर पदस्थ है जो कि रविवार की दोपहर बलौदाबाजार से सरसींवा अपने गृह ग्राम जा रहा था तभी डोंगरीडीह के समीप अज्ञात भारी वाहन की ठोकर से मौके पर ही सर में गंभीर चोट आने के कारण मौत हो गयी। सूचना मिलने पर लवन पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुये मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश में जुट गई है वही लोगों का कहना है कि उक्त मार्ग पर एक भी ब्रेकर नही होने के कारण भारी वाहन तेज रफ्तार से चल रहे है जिसके कारण आये दिन कोई न कोई राहगीर भारी वाहनों का शिकार बन रहा है जिससे ज्यादातर मामले डोंगरीडीह के समीप बेवजह खड़े वाहनो से दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ने का शिकायत स्थनीय जनों ने किया है गौरतलब है कि जबसे उक्त सड़क मार्ग खस्ताहाल से नए स्वरूप में आने के बाद डेथ पॉइंट बन गया है जिससे आये दिन इस जगह पर हैवी वाहनों की ठोकर से किसी न किसी राहगीरों को अपनी जान देकर चुकाना पढ़ रहा है वही लोगो ने नाराजगी जाहिर करते हुऐ किसी भी जन प्रतिनिधि और प्रशासन के तमाम अधिकारी को इस मार्ग पर आए दिन घटित हो रहे दुर्घटना से कोई सरोकार नही होना बताया जा रहा है ज्ञात हो कि जिले में कई सीमेंट प्लांट होने के कारण अचानक सड़को पर भारी वाहनों का ग्राफ बढ़ सा गया है और आये दिन हजारो की तादाद में ओवरलोड कैप्सूल वाहन सड़को के परखच्चे उड़ाते चल रहे है जिस पर यातायात विभाग भी महीनों की चढ़ोत्तरी मिलने के आगे कार्रवाई नही कर रहा है नगर के वाशिंदों ने प्रशासन से जल्द से जल्द ब्रेकर बनाने की अपील की है।
*इनका कहना है।*
आये दिन घट रही दुर्घटना वास्तव में सोचनीय है आप उक्त जगह का नाम मैसेज कर दीजिए जल्द ही लोक निर्माण विभाग को बोलकर ब्रेकर बनवाया जाएगा।
*जनक प्रसाद पाठक*
*कलेक्टर, बलौदाबाजार*
अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 304(अ) कायम कर विवेचना में लिया गया है।
*मनोज प्रजापति*
*थाना प्रभारी, लवन चौकी*