ये कैसा गुरु जी को चढ़ा गया प्यार का फ़ितूर, अब पत्नी से दहेज़ रहा वसूल
बैकुण्ठपुर,गुरु जी का रुतबा और गुरु जी बताई हुई बातें अमूमन हर इंसान को याद रहती है ,उनके बातये हुए मार्गो पर चल कर ही बच्चे अपना भविष्य गढ़ते है परंतु यहाँ मामला पढ़ाई लिखाई से नहीं बल्कि गुरु जी की हिलोरे मार रही मोहब्बत का है ,गुरु जी को ये नहीं पता की पत्नी को मारना पीटना और दहेज़ मांगना भी उसी बुराई का हिस्सा है जिसकी तालीम वो बच्चो को दे रहे की बुरे काम का बुरा नतीजा,मामला चरचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शिक्षाकर्मी मुर्तजा
खान ने दहेज के लिए अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं उसे मरा समझकर छोड़ दिया और घर से भाग गया। इस मामले की शिकायत पीड़िता ने संबंधित चरचा थाने में की। लेकिन आज 1 माह बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी , दरअसल पूरा मामला यह है कि बैकुण्ठपुर निवासी महफूज आलम उर्फ बबलू शाह की बहन शाहिस्ता खान की शादी शिवपुर चरचा निवासी मुर्तजा खान लगभग 4 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ही मुर्तजा खान उसके पिता गनी खान, मां सैमुन निशा, ननद बिट्टी, तस्सो और देवर अख्तर खान और असगर खान दहेज में कार एसी एवं तीन लाख रूपय नहीं मिलने का हवाला देकर लगातार शाहिस्ता को प्रताड़ित करने लगे। उससे रोजाना मारपीट करते और गंदी गंदी गालियां भी देते। जब यह बात जब उसने अपने भाई महफूज आलम को बताई तो उसने पचास हजार दिए। इसके बाद भी इसका पति मुर्तजा लगातार पीड़िता के साथ मारपीट करता रहा। पीड़िता शाहिस्ता ने चरचा थाने में दिए अपने आवेदन में बताया कि उसके पति का नाजायज संबंध एक महिला शिक्षा कर्मी कौशल्या के साथ भी है जिसे वह घर लाता है और दोनों उसके साथ मारपीट करते हैं। पीडिता ने बताया कि 23 मई को दोपहर मुर्तजा मेरे बच्चे को लेकर बाहर गया और उसे कहीं छोड़कर वापस आ गया। जब मैं उससे पूछी बेटा कहां है तो उसने कहा कि वह कौशल्या के पास है और इसके बाद बाल खींच कर गाली गलोच कर मारपीट करने लगा मुर्तजा ने जान से मारने की नियत से उसे पटक कर उसके मुंह के ऊपर तकिया दबा दिया और कहने लगा तुझे आज मैं जान से खत्म कर दूंगा। जब पीड़िता बेहोश हो गई तुम उसे मरा समझकर वहां से भाग गया। होश में आने के बाद शाहिस्ता अपने भाई के पास बैकुण्ठपुर आ गई और उसके बाद अगले दिन उसने चरचा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। आज 1 माह से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी तक पुलिस ने संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की है।