भैंसवार और बदरा जाने वाले मार्ग पर बनी पुलिया बहने से आवागवन अवरुद्ध
बैकुण्ठपुर। कोरिया जिले के सोनहत तहसील में भैंसवार और बदरा जाने वाले मार्ग पर बनी पाइप की पुलिया आधी से ज्यादा कल रात की बारिश में बह गई। अभी पुलिया का एक सिरा डामर की लेयर से जुड़ा हुआ है उसी से ग्रामीण आने जाने की हिम्मत जुटा पार कर रहे हैं।जानकारी के अनुसार सोनहत के भैसवार से बदरा जाने के मार्ग पर पडऩे वाला जामटिकरा गांव है। इसी के पास स्थित देवल्ला के समीप बनी पुलिया कल रात की बारिश में आधी से ज्यादा बह गई। अब इस सड़क से वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। लोग पैदल हिम्मत के साथ पुलिया के एक हिस्से से आना-जाना कर रहे है। सड़क लोक निर्माण विभाग की है, कई बार लोगों ने विभाग को पुलिया के जर्जर होने की जानकारी दी है।
जोरदार हुई रात में बारिशकोरिया जिले में 27 जून की रात जोरदार बारिश हुई। सोनहत के पहाड़ी क्षेत्र में बारिश का पानी नदी नालों में तेजी से भरा, बदरा निवासी भयंकर पूरी ने बताया कि पहाड़ी से आने वाला पानी का रफ्तार काफी तेज थी और पुलिया पाइप की बनी हुई थी, पानी के तेज बहाव एक हिस्से को काटता गया और आधी पुलिया बह गई।