November 23, 2024

शाला प्रवेश उत्सव में एसडीएम ने कहा,बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना हमारी जवाबदारी-दयाराम

0

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन कन्या हाईस्कूल स्कूल में किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय दयाराम के.ने बच्चों के माथे पर तिलक लगा व मिठाई खिलाकर स्कूल में प्रवेश कराया। उन्होंने बच्चोंं को पुस्तक-कॉपी व ड्रेस भी प्रदान किए। इस दौरान नगरपंचायत अध्यक्ष रमनअग्रवाल,उपाध्यक्ष श्रीमती उषा गुप्ता मौजूद थे। इस अवसर पर श्री दयाराम ने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव जिंदगी का वह पायदान है जहां से हम शिक्षा के क्षेत्र में प्रवेश करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना जरूरी है। यह जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ शासन-प्रशासन की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने बच्चों को तिलक लगाया, मिठाई खिलाई और पुस्तक-कॉपी व ड्रेस देकर शाला प्रवेश कराया। हाथ में पुस्तक-कॉपी व ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। रमन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति को समाज में गुणोत्तर विकास के साथ स्थापित करता है। जिंदगी में कुछ भी हासिल करने के लिए शिक्षा ही एक माध्यम है। श्रीमती उषा गुप्ता ने कहा कि शिक्षा से संस्कार,जीवन दर्शन से जुड़ते हैं। इसी में हमारे जीवन की सार्थकता है।इधर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दिप प्रवजलित कर रिटेल एवम टेलीकॉम क्लास का फीता काट कर किया गया। कार्यक्रम में प्रचार्य बागर साय,प्रधानपाठक वीरेंद्र कुमार सिंह,शिक्षक-शिक्षिकाओं में आनन्द पाठक,श्रीमती अगाथा टॉप्पो,नन्दकिशोर ठाकुर,सरिता गुप्ता,राकेश राजवीर,संजय वर्मन,श्रीमती कुसवंत सिंह,श्रीमती कविता पूरी,श्रीमती पूजा पांडेय,राजेश्वर कुशवाहा,श्रीमती उषा जयसवाल,श्रीमती सुशिला मिंज सहित पालक गणो एवंछात्र-छात्राएं की उपस्थित में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हरिओम गुप्ता एवम आभार प्रदर्शन प्रचार्य बागर साय द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *