रानी दुर्गावती की वीरता मुझे समाज के हर वर्ग के लिए लड़ने की प्रेरणा देती है : अजीत जोगी
रायपुर ,वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी ने उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके बलिदान को याद करते हुये कहा कि उन्होंने हमेशा आदिवासी सामाज समेत सभी वर्गों के लिए लड़ाई लड़ी। उनके पति की असमय मृत्यु के बाद जिस प्रकार रानी दुर्गावती ने अपने पुत्र को सिंहासन पर बैठा कर उनके संरक्षक के रूप में स्वयं शासन करना प्रारंभ किया वह 16 वी सदी में महिला सशक्तिकरण और महिलाओं की दृढ़ इच्छा शक्ति को दर्शाता है। जोगी ने कहा कि रानी दुर्गावती मुग़लों से लगातार लड़ाई लड़ती रहीं और अंतिम समय में भी समर्पण करने के बजाय अपनी कटार स्वयं के सीने में खोंपकर आत्म बलिदान दिया। उनकी यह वीरता मुझे सामाज के हर वर्ग के लिए निरंतर लड़ने की प्रेरणा देती है मै छत्तीसगढ़ की जनता को वचन देता हूँ कि उनको भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, कुपोषण आदि से मुक्ति दिलवाने के लिए हमेशा छत्तीसगढ़वासियों के पक्ष में वे लड़ते रहूँगा ।