November 23, 2024

रेडी टू ईट की गुणवत्ता पर सवाल, कार्यवाही दिख रही कोसों दूर

0

बैकुण्ठपुर। विकासखंड मनेन्द्रगढ़ में स्व सहायता समूहों के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तैयार कराये जा रहे रेडी टू ईट में पोषक तत्वों की मात्रा का मापदंड के अनुरूप समावेश न किये जाने के कारण रेडी टू ईट की उपयोगिता पर प्रश्न चिन्ह लगने लगा है। उल्लेखनीय है कि शासन की योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में गर्भवती माताओं, शिशुवती माताओं एवं छ: माह से छ: वर्ष तक के बच्चों के संपूर्ण शारीरिक विकास की दृष्टि से रेडी टू ईट का वितरण किये जाने का प्रावधान है। योजना के तहत् रेडी टू ईट का निर्माण क्षेत्र में सक्रिय स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कराया जा रहा है। क्षेत्र भर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत् बच्चों के मध्य कुपोषण जैसी विकृतियों से बचाने के लिये रेडी टू ईट का नि:शुल्क एवं निर्धारित समय पर वितरण करने का प्रावधान है। लेकिन अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट की आपूर्ति समय पर नही की जाती है। इस ओर उच्चाधिकारियों का ध्यान दिया जाना आवश्यक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *