बिरसिंहपुर पाली में भारतीय जनता पार्टी ने मनाया बलिदान दिवस
बिरसिंहपुर पाली-(तपस गुप्ता) त्याग तपस्या और बलिदान की प्रतिमूर्ति भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के निर्वाण दिवस पर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। एवं राष्ट्र के प्रति उनकी राष्ट्रवादी विचारधारा और समर्पण का विचार रखा। भारतीय जनता पार्टी के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य राष्ट्र और संगठन के लिए प्रेरणादायक है। और उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है ।भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्री दिलीप पांडे ने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पंडित मुखर्जी के बलिदान का ऋणी है, बलिदान दिवस पर आयोजित आयोजित इस कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 2 के समस्त कार्यकर्ता गण जिला महामंत्री भाजपा दिलीप पांडे, मंडल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, महामंत्री नंद लाल प्रजापति,राजू पटेल जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुशांत सक्सेना,जिला मंत्री युवा मोर्चा प्रदीप सोनकर,मंडल मंत्री प्रदीप सोनी,बृजेश उपाध्याय श्रीधर राव,अंबिका यादव पूर्व स्टेशन मास्टर शर्मा ,कैलाश,विश्वकर्मा ,बंटू चतुर्वेदी आदि सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं वॉर्डवासी उपस्थित रहे।*