मुख्यमंत्री से विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात
रायपुर :मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से यहां उनके निवास कार्यालय में कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमर परवानी के नेतृत्व में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने ई-वे बिल में उद्योग और व्यापार जगत को राहत देने के राज्य शासन के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से उद्योग और व्यापार जगत को बड़ी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने राज्य के भीतर माल परिवहन पर ई-वे बिल प्रणाली सिर्फ पन्द्रह वस्तुओं में लागू करने का निर्णय लिया है, जिनमें खाद्य तेल, कनफेक्शनरी, पान मसाला, तम्बाकू उत्पाद, प्लाईवुड, टाईल्स, आयरन एण्ड स्टील, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक माल, मोटर पार्टस, फर्नीचर, फुटवियर, बेवरेजेस और सीमेंट आदि शामिल हैं। राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि एक जिले के अन्दर माल का परिवहन होने पर किसी भी वस्तु के संबंध में ई-वे बिल जेनरेट करने की जरूरत नहीं होगी। जिन वस्तुओं के संबंध में ई-वे बिल रखा गया है, उनमें भी ई-वे बिल जनरेट करने की तभी होगी, जब भेजे जाने वाले माल की कीमत 50 हजार रूपए से ज्यादा हो।
प्रतिनिधि मंडल में सर्व श्री अशोक गोलछा, अजय अग्रवाल, जितेन्द्र धाडीवाल सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।