मुख्यमंत्री से भाप्रसे के परिवीक्षाधीन अधिकारियों की सौजन्य मुलाकात
रायपुर :मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2017 बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। डॉ. सिंह ने उन्हें आईएएस संवर्ग में चयनित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने नये अधिकारियों से कहा कि शासकीय अधिकारी के रूप में उन्हें शासन की रीति-नीति के अनुरूप और सरकारी नियम प्रक्रिया का पालन करते हुए जनता के प्रति अपने कर्तव्यों का गंभीरता से निर्वहन करना चाहिए। डॉ. सिंह ने उनसे कहा कि शासकीय सेवा में आने वाले अधिकारियों के लिए छत्तीसगढ़ में काम करने के अच्छे अवसर हैं। उन्होंने इन प्रशिक्षु अधिकारियों को छत्तीसगढ़ की सामाजिक-आर्थिक और भौगोलिक विशेषताओं की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि इन अधिकारियों को राजधानी रायपुर के नजदीक ग्राम निमोरा स्थित छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें सर्वश्री रोहित व्यास, मयंक चतुर्वेदी, चंद्रकांत वर्मा, कुणाल दुदावत और आकाश छिकारा शामिल हैं। मुख्यमंत्री से उनकी सौजन्य मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी की महानिदेशक श्रीमती रेणु जी पिल्लै, संचालक श्री राजेश सिंह राणा और समन्वयक सुश्री सीमा सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।