मुख्यमंत्री ने दिया 21 परिवारों एवं 49 आंगनबाड़ी केन्द्रों को रसोई गैस कनेक्शन
महासमुंद जिले में प्रदेश भर में सबसे अधिक एक लाख 5 हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण
महासमुंद– मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विगत दिनों सरायपाली के मंडी प्रांगण में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान 21 परिवारों के महिलाओं तथा जिले के 49 आंगनबाड़ी केन्द्रों डीएमएफ मद से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया। इन परिवारों को मात्र 200 रूपए के पंजीयन शुल्क पर डबल बर्नर चूल्हा और पहला सिलेण्डर निःशुल्क दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इन परिवारों को अपने रसोई घरों में लकड़ी और कोयले के धुएं से मुक्ति मिलेगी। गरीब महिलाओं की आँखों में अब धुआं से आंसू नहीं निकलेंगे बल्कि चेहरे में मुस्कान बिखरेगी।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन के आबंटन में महासमुंद जिले की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए सराहना की। उल्लेखनीय है कि योजना के अंतर्गत महासमुंद जिले में प्रदेश भर में सबसे अधिक एक लाख 5 हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण हुआ है।