विकास रथ के स्वागत में अकलतरा मोड़, तिलई और बनारी गांवों में उमड़ा विशाल जनसमुदाय
मुख्यमंत्री ने विकास रथ से किया जनता का अभिनंदन
रायपुर-मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज प्रदेश व्यापी विकास यात्रा में जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ से विकास रथ में जांजगीर-चांपा पहुंचे। अकलतरा मोड़, तिलई औरबनारी में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। डॉ. सिंह ने उपस्थित विशाल जनसमुदाय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आने वाले समय मेंप्रदेश के विकास में और भी अधिक तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने दस हजार से ज्यादा जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत कादर्जा देने का निर्णय लिया है। विकास यात्रा के दौरान आयोजित आमसभाओं और स्वागत सभाओं में जनता से मिल रहे सहयोग और समर्थन का उल्लेख करतेहुए उन्होंने कहा कि मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर 12 मई को प्रारंभ हुई यह विकास यात्रा जनता के विश्वास की यात्रा बन गई है। इस यात्रा में जनता काआशीर्वाद मिल रहा है। इसलिए मैं इसे तीर्थ यात्रा कहता हूं। डॉ. सिंह ने बताया कि विकास यात्रा के दौरान किसानों को 1700 करोड़ का धान बोनस, तेन्दूपत्तासंग्राहकों को 700 करोड़ रूपए का बोनस और लगभग साढ़े 12 लाख परिवारों को आबादी पट्टे दिए जाएंगे। जनता में विकास यात्रा को लेकर अभूतपूर्व उत्साहनजर आ रहा है। विकास यात्रा के दूसरे चरण में संचार क्रांति योजना के तहत 55 लाख लोगों को स्मार्ट फोन निःशुल्क बांटे जाएंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी केआयुष्मान भारत योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अब गरीबों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस योजना मेंगरीब परिवारों को पांच लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा मिलेगी। डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सहज बिजली-हर घर योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, राज्य सरकार की मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की जानकारी भी दी। लोगों का अभिनंदनस्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री जांजगीर-पहुंचे।