आवासीय परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक श्री विकास अग्रवाल ने स्वसहायता समूह की महिलाओं को बचत बैंक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बचत बैंक की जरूरत और महत्व को प्रभावी ढंग से समझाने के लिए एक लघु फिल्म भी दिखाया। हमर छत्तीसगढ़ योजना में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यरत सरगुजा, धमतरी, जशपुर, बस्तर और रायपुर जिले के विभिन्न स्वसहायता समूहों की 526 पदाधिकारी दो दिनों के अध्ययन भ्रमण पर रायपुर आईं हुई थी।